Dainik Savera Times | Hindi News Portal

करनाल में बदमाशों ने मचाया उत्पात, दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़कर हुए फरार, CCTV फुटेज आया सामने

हरियाणा डेस्क: करनाल जिले में लगातार अपराध के मामलों में इजाफा हो रहा है। मारपीट,झगड़ा,हत्या, लूटपाट और दहशत फैलाने वाले मामले प्रतिदिन होते हुए नजर आ रहे है। बीती देर रात करीब डेढ़ बजे भी दो बाइक सवार बदमाशों ने करनाल के गौशाला रोड नजदीक खाटू श्याम मंदिर पर भयंकर उत्पात मचाया जिसके कारण इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

फुटेज में देखा जा रहा है की दो बाइक सवार बदमाशों ने हाथ में तेज धार जैसी चीज पड़ी हुई है जिससे वह सड़क की साइड पर खड़ी हुई गाड़ियों के शीशे तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बदमाशों ने दो दर्जन से भी ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़कर नुकसान पहुंचाया है।

घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। देर रात लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटाना और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

इलाका वासियों ने बातचीत में बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश जिनके हाथों में तेज धार हथियार थे, वह खाटू श्याम मंदिर से गौशाला से इंदिरा कॉलोनी तक जितनी भी गाड़ियां सड़क की साइड पर खड़ी थी उन सभी गाड़ियों के शीशे बुरी तरह से चकनाचूर कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह नशा करने वाले युवकों का काम है। इलाका वासियों ने पुलिस से गुहार लगाई है के ऐसे शरारती तत्वों व नशेड़ियों पर जल्द से जल्द नकेल कसे बाकी शहर में अमन चैन का माहौल बन सके।

Exit mobile version