Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बदमाशों ने मशहूर लाला मातूराम हलवाई की दुकान पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

सोनीपत: गोहाना में रविवार दिन-दिहाड़े 3 बदमाशों ने 2 जगह 42 राऊंड फायर करके दहशत फैला दी। पहले बदमाशों ने शिव चौक के निकट लाला मातूराम हलवाई की दुकान पर पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। यहां पर लगभग 37 राऊंड फायर किए गए। फिर अग्रसेन चौक के निकट फायरिंग की। बदमाशों ने पर्ची फैंककर 2 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी। शहर में रविवार दिन-दिहाड़े 3 बदमाशों ने 2 जगह 42 राऊंड फायर करके दहशत फैला दी। पहले बदमाशों ने शिव चौक के निकट क्षेत्र के प्रतिष्ठित मिठाई विक्रेता लाला मातूराम हलवाई की दुकान पर पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। यहां पर लगभग 37 राऊंड फायर किए गए। दुकानदारों और ग्राहकों ने भागकर जान बचाई। दुकानदार और उसके कारीगर काऊंटरों के पीछे छीप गए। बदमाशों ने पर्ची फेंककर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। इसके बाद बदमाशों ने पुरानी अनाज मंडी में पहुंचकर 5 राऊंड फायर किए और फरार हो गए। हथियार निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग व्यवसायी नीरज गुप्ता ने शहर में शिव चौक के निकट लाला मातूराम हलवाई के नाम से दुकान कर रखी है। यह मातूराम हलवाई की सबसे प्रमुख दुकान है। रविवार सुबह लगभग 10:45 पर दुकान पर मालिक समेत कई ग्राहक थे। कारीगर अपना काम कर रहे थे। गांव माहरा का दूधिया दूध की सप्लाई देने आया था। उसी समय बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और उन्होंने हथियार निकालकर ताबड़तोड़ फायर करने शुरू कर दिए। दुकान के मुख्य गेट और अन्य जगह गोलियां जाकर लगी। पर्ची फैंककर 2 करोड़ की मांगी फिरौती दुकानदार, कारीगर और ग्राहक काऊंटरों के पीछे छीप गए और कुछ लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। दूधिया के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। बदमाशों ने इसके बाद एक पर्ची फेंकी, जिसमें दो करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई। बदमाशों ने यहां पर 37 राऊंड फायर किए। अग्रसेन चौक के निकट पांच राऊंड फायरइसके बाद बदमाश बाइक लेकर पुरानी अनाज मंडी में गए और वहां अग्रसेन चौक के निकट पांच राउंड फायर किए और फरार हो गए। वारदात के बाद क्षेत्र के दुकानदारों और लोगों में दहशत फैल गई। शहर थाना गोहाना से पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। नीरज गुप्ता से पहले भी रंगदारी मांगी जा चुकी है।

Exit mobile version