विज्ञापन

साइबर टैक्नालाजी से ढूंढ निकाले 5 लाख के मोबाइल, 19 लोगों को सौंपे उनके फोन

साइबर टैक्नालाजी से ढूंढ निकाले 5 लाख के मोबाइल

झज्जर(सुमित कुमार): जिला पुलिस को गुम हुए करीब पांच लाख के मोबाईल ढूंढ निकालने में सफलता मिली है। इसके लिए डीसीपी डा.अर्पित जैन ने अपने जिले की साईबर टीम की पीठ थपथपाई है। डा.जैन ने बताया काफी लोग ऐसे होते है जिनके मोबाईल गुम हो जाते है।

या तो वह मोबाईल कहीं गिर जाते है या फिर कहीं छूट जाते है। इनको सर्च करने के लिए जिला पुलिस की तरफ से एक एप भी बनाई गई है। इसी एप के माध्यम से जिला पुलिस की साईबर टीम को गुम हुए मोबाईल को ढूंढ निकालने में मदद मिलती है।

इस बार भी ऐसा ही हुआ। पुलिस की साईबर टीम ने करीब पांच लाख रूपए के इन गुम हुए मोबाईल को अपने सर्च ऑपरेशन से ढूंढ निकाला। इन गुम हुए मोबाईल को 19 लोगों को कार्यालय बुलाकर उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया।

Latest News