Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कही ये बात

चण्डीगढ़ः (कंग)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता की तक़लीफ़ और अंतिम आदमी की ज़रूरत जानकर कार्य करना ही सरकार का लक्ष्य। इसके बाद उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की अपेक्षा आम जनता को जल्दी और सुगम तरीक़े से सरकारी योजनाएँ पहुँचे इसके लिए सरकार प्रयासरत।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आम जनता की तक़लीफ़ का अनुभव कर समाज के हर व्यक्ति के लिए योजनाएं बनाई। अप्रैल 2023 से मैंने ख़ुद जन संवाद कार्यक्रम शुरू किए। विकसित भारत जनसंकल्प और जनसंवाद यात्रा के तहत पूरे हरियाणा में होने हैं 8300 कार्यक्रम। आज तक 5000 कार्यक्रम इस यात्रा के ज़रिए संपन्न हुए, 25 जनवरी तक बाक़ी बचे 3300 कार्यक्रम पूरे होंगे। हर गाँव हर मोहल्ले तक पहुँच रही है मोदी की गारंटी वाली गाड़ी।

आज तक इस कार्यक्रम के ज़रिए 35 लाख लोग जुड़े, 29 लाख से ज़्यादा लोग विकसित भारत के निर्माण में सहयोग के ले चुके हैं शपथ। 2047 तक भारत कैसे विकसित देशों की श्रेणी में आए यहीं है यात्रा का लक्ष्य।

हमारी सरकार का 7 स्टार विकास यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा सुशासन, सुरक्षा, स्वाभिमान स्वावलंबन पर कर रही है कार्य। पिछली सरकार के तीन C करप्शन क्राइम और कास्ट बेस पॉलिटिक्स को हमने ख़त्म किया

2014 में सरकार बनते ही हमनें हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे पर चलायी सरकार। ग़रीब व्यक्ति और समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर योजनाओं का किया जा रहा है क्रियान्वयन। आज तक इस यात्रा के ज़रिए 642000 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जाँच। 4,47922 TB की भी जाँच की गई ,PM उज्जवला योजना के तहत 28920 आयुष्मान भारत कार्ड 7,37,723 किए गए जारी।

सुरक्षा बीमा योजना में 52 हज़ार से अधिक पंजीकरण,जीवन ज्योति बीमा योजना में 21,000 से अधिक पंजीकरण पीएम स्व निधि योजना के तहत 9811 लोगों का पंजीकरण हुआ। मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा कार्यक्रम के तहत 48,000- से अधिक पंजीकरण कराए गए। हर घर नल से जल योजना के तहत ज़रिए हर घर तक साफ़ और स्वच्छ जल मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य।

Exit mobile version