Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

टिकट मिलने के बाद पहली बार Punhana पहुंचे Mohammad Ilyas, समर्थकों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

नूंह: कांग्रेस पार्टी ने पुनहाना से विधायक मोहम्मद इलियास पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। पुन्हाना (81) विधानसभा सीट से पार्टी ने दोबारा उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा है। टिकट मिलने के बाद पहली बार पुनहाना पहुंचे मोहम्मद इलियास का समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ नूंह जिले में जगह – जगह स्वागत किया।

मोहम्मद इलियास बरसात के मौसम में भी रोड शो निकालते रहे और उनके चाहने वाले उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित करते रहे। अनाज मंडी पुनहाना में पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 10 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा।

इस नामांकन प्रक्रिया में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग नामांकन प्रक्रिया में शामिल होकर हौसला बढ़ाने का काम करें और कांग्रेस पार्टी तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ मजबूत करें।

Exit mobile version