Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Money Transfer की दुकान पर pistol के बल पर लूट, 1 लाख रुपए और फोन छीनकर भागे बदमाश

रेवाड़ी: बावल कस्बा में स्थित मनी ट्रांसफर की दुकान पर रात को लूट हो गई। बाइक पर सवार होकर आए लुटेरों ने दुकान मालिक की कनपटी पर पिस्टल लगा दी। इतना ही नहीं एक बदमाश ने उसके सिर पर पिस्टल के बट से वार भी किए। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। बावल शहर के वार्ड नंबर-5 में मोहल्ला चतुर्देवी निवासी दशरथ कुमार ने बताया कि उसने गर्ल्स स्कूल के सामने मोबाइल के अलावा मनी ट्रांसफर की दुकान की हुई है।

रोजाना की तरह रात को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। करीब सवा 9 बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे। हेलमेट पहने एक बदमाश बाहर खड़ा रहा और 2 बदमाश अंदर घुस गए। अंदर आते ही एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी। इस बीच तीसरा बदमाश भी वहां पहुंच गया। बदमाशों ने गल्ले से करीब 1 लाख रुपए की राशि निकाल ली।

दशरथ ने काफी शोर भी मचाया, लेकिन जब तक लोग उसकी दुकान तक पहुंचते बदमाश मौके से भाग चुके थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद लूट का केस दर्ज कर लिया है। आप को बता दे कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसने उसका चेहरा भी पहचान लिया है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version