Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मोनू मानेसर मामला: न्यायिक हिरासत बढ़ी, अगली सुनवाई 30 नवंबर को

गुरुग्राम पटौदी कोर्ट ने मोनू मानेसर की न्यायिक हिरासत 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। मोनू मानेसर के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप के मामले में पुलिस ने आज कोर्ट के सामने चालान पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने मोनू मानेसर की हिरासत 30 नवंबर तक बढ़ा दी। अब इस मामले की सुनवाई गुरुग्राम की सेशन कोर्ट करेगी। पिछली बार मोनू मानेसर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था जब कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब उनकी हिरासत 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।

आपको बता दें कि मोनू मानेसर पर एक युवक पर गोली चलाने का आरोप लगा है। ये पूरी घटना 6 फरवरी की है, जब पटौदी में दो पक्षों के बीच अचानक हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। झड़प के बाद असामाजिक तत्वों से परेशान लोगों ने बजरंग दल से मदद मांगी थी। दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया तो मोनू मानेसर भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान गोली चल गयी और एक युवक के पेट में लग गई। मोनू मानेसर पर फायरिंग का आरोप था। इस मामले में मोनू मानेसर गुरुग्राम जेल में बंद है।

Exit mobile version