Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर शिक्षा मंत्री आश्वस्त, बोले- विकास को मिलेगी रफ्तार

Municipal Elections

Municipal Elections

Municipal Elections : हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि निगम निकाय चुनाव में हर तरफ भाजपा की लहर है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद चुनावों में भाजपा की सरकार बनने वाली है। विपक्ष पूरी तरह से सुस्त है और उसमें कोई भी उत्साह नहीं दिख रहा है, जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

शिक्षा मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होने पानीपत पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बातें कही। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में मंत्री ने पहले चरण में कम मतदान का जिक्र करते हुए अगले चरण में अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं में किसी तरह का उत्साह नहीं है। आप लोग मेहनत कर रहे हैं, जिस वजह से इस चुनाव में भाजपा की ही जीत होगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा, ’यह चुनाव पूरी तरह से एकतरफा है। मैंने कई जगहों पर देखा है, लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। पानीपत के लोगों में भी वही उत्साह नजर आ रहा है। हमें ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ मिलकर काम करना है, जिससे हरियाणा का विकास होगा।’ उन्होंने कहा कि लोगों ने पहले कई वर्षों तक उन्हें सत्ता देकर देखा, लेकिन विकास के बदले सिर्फ घोटाले और लूट हुई। यही वजह है कि लोग अब भाजपा पर भरोसा जता रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि विपक्ष ने आम जनता को सुविधाओं के नाम पर घोटाले के अलावा कुछ नहीं दिया, लेकिन हमारी सरकार ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया है। मुख्यमंत्री से प्री-बजट पर चर्चा को लेकर मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि शिक्षा विभाग को लेकर बजट पर चर्चा होगी। इस बार शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई पायलट प्रोजेक्ट जल्दी ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा में बदलाव और बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव आ रहे हैं और इस बार प्री बजट पर चर्चा के दौरान शिक्षा को अधिक महत्व दिया जाएगा।

Exit mobile version