विज्ञापन

झज्जर में शादी के दौरान युवक की हत्या, डीजे को लेकर हुआ विवाद, तैश मनाकर चलाई दोनाली, छाती में लगी गोली, मौत

हरियाणा के झज्जर में शादी समारोद के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। मामला गांव मांगावास की है। जहां शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने के चलते कुछ लोगों में कहासुनी हो गई। इस विवाद के चलते कुछ युवकों ने मिलकर नई युवक को गोली मार दी।.

हरियाणा के झज्जर में शादी समारोद के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। मामला गांव मांगावास की है। जहां शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने के चलते कुछ लोगों में कहासुनी हो गई। इस विवाद के चलते कुछ युवकों ने मिलकर नई युवक को गोली मार दी।

 

गांव मांगावास निवासी मृतक के चाचा दलबीर ने शिकायत देते हुए बताया कि गांव में शादी समारोह में उसका भतीजा सचिन और भांजा सौरव सम्मिलित हुए थे। इसी समारोह में डीजे पर गाना चलने को लेकर मांगावास गांव निवासी संजय और सचिन के बीच कहासुनी हो गई।

उस समय वहां मौजूद कुछ लोगों दोनों को समझा कर झगड़ा शांत करवा दिया। लेकिन बाद में संजय इसी विवाद की रंजिश को लिए आया और तैश में आकर सचिन पर दोनाली से हमला कर दिया। हमले के दौरान संजय के साथ कई युवक थे। संजय ने सामने से सचिन को छाती में गोली मार दी। हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गए। ओर सचिन वहीं जमीन पर गिर पड़ा।

परिजन सचिन को लेकर पीजीआई पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने ही पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस जांच में जुट गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक के चाचा ने बेटी थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। शिकायत आधार पर पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ हत्या ओर अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

 

कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर में तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की पहचान की गई। आरोपी की पहचान मातन निवासी देवेंद्र और डांवला निवासी मोहित के रूप में हुई है।

 

पुलिस टीम ने आरोपियों को झज्जर में कोर्ट में पेश कर 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड में लिया है। इस दौरान उनसे पूछताछ कर उनके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी। हालांकि पुलिस टीम अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Latest News