विज्ञापन

नगीना पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार,हत्या में प्रयोग किया गया चाक़ू भी बरामद

जिले के बलई गांव में युवक की हत्या मामले में नगीना पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नूंह(कप्तान सिंह): जिले के बलई गांव में युवक की हत्या मामले में नगीना पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नगीना पुलिस ने सभी आरोपियों को फिरोजपुर झिरका की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जिला जेल नूंह भेज दिया गया है।

फिरोजपुर झिरका के डीएसपी कप्तान सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर, हत्या में प्रयोग किए गए चाकू को बरामद कर माननीय अदालत के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को नूंह जिले के गांव बलई में एक युवक को कहासुनी होने पर बीच बचाव में चाकू लग गया। जिससे उसकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। इस मामले में नगीना पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है। अभी भी 5 आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

Latest News