Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नशा मुक्त भारत” के तहत ‘Narcotics Control Bureau’ ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस के नेतृत्व में एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती नितिका गहलोत, आई.पी.एस के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र उप पुलिस अधीक्षक राजकुमार व अनुसंधान अधिकारी PSI नरेश बेरवाल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सतीश कुमार उर्फ बिट्टू भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बेचने का काम करता है और थोड़ी देर बाद पुराना बस स्टैंड की तरफ से रोटरी चौक से होते हुए अपने घर गांधीनगर गली नंबर 1 में जाएगा, जिसके पास भारी मात्रा में नशीली दवाइयां है। सूचना पाकर PSI नरेश बेरवाल और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए रविदास चौक पर नाकाबंदी शुरू की।

मौके पर उप पुलिस अधीक्षक (कुरुक्षेत्र) अशोक कुमार की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 50 पत्ते कैप्सूल ट्रामाडोल जो प्रत्येक पते में 24 कैप्सूल है, जो कुल 1200 कैप्सूल बरामद हुए और 28 शीशीया कोडविन और रिकॉडल बरामद हुई। जिसके संबंध में थाना कृष्णा गेट में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और सतीश कुमार उर्फ बिट्टू को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा इसके अतिरिक्त मुख्य सप्लायर के बारे में पता लगाकर मुख्य सप्लायर से गहनता से पूछताछ करके आगामी अनुसंधान किया जाएगा।

Exit mobile version