Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Narcotics Control Bureau Unit का नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन, 1125 नशीले कैप्सूल के साथ 1 आरोपी किया गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती नितिका गहलोत के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए आज हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक नशा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की गई।

वही इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार,यूनिट कुरुक्षेत्र ने बताया हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कुरुक्षेत्र इकाई ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव बिजलपुर थाना मुलाना के केमिस्ट सुरेश को 1125 नशीले कैप्सूल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वही इसी बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कुरुक्षेत्र ऑफिस इंचार्ज ने मीडिया से बातचीत में बताया यदि आपके पास भी कोई जानकारी है तो आप हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से जानकारी सांझी कर सकता है….

उनका नाम गुप्त रखा जाएगा इसी बीच केमिस्ट के कारोबारी गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इस मामले के और ज्यादा गंभीरता से जांच कर रही है ताकि नशे के असली सौदागरो तक पुलिस पहुंच सके। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बढ़ता हुआ दिखाई दे तो एनसीबी के टोल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें , ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version