विज्ञापन

राजीव गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने से होगा देश मजबूत: भानू बतरा

यमुनानगर: सचिवालय के कमरा नं. 203 में जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका की अध्यक्षता में कांगे्रस पार्टी जिला परिषद सदस्यों, आम आदमी पार्टी, आजाद व बसपा के कुछ सदस्यों की मीटिंग रखी गयी। बैठक में फैसला किया गया कि जिला परिषद के अंतर्गत किए जाने वाले सभी विकास कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से.

यमुनानगर: सचिवालय के कमरा नं. 203 में जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका की अध्यक्षता में कांगे्रस पार्टी जिला परिषद सदस्यों, आम आदमी पार्टी, आजाद व बसपा के कुछ सदस्यों की मीटिंग रखी गयी। बैठक में फैसला किया गया कि जिला परिषद के अंतर्गत किए जाने वाले सभी विकास कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाए जाएं तभी पंचायती राज को मजबूती प्रदान की जा सकती है। विपक्ष के वार्ड नं. 7 से जिला परिषद सदस्य भानू बतरा धर्मपत्नी आकाश बतरा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाकर देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भी ग्राम पंचायत को ज्यादा अधिकार देने की सरपंचों की बात का समर्थन किया है।

भानू बतरा की इस बात का विपक्ष के सभी सदस्यों ने समर्थन किया और कहा जिला परिषद के विकास कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाये जाएं। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व जिला परिषद चेयरमैन धर्मपाल तिगरा ने हमीदा हैड से लेकर पांजूपुर तक नहर विभाग की सड़क की चौड़ाई कम होने से व बरम खराब होने से हो रही दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया। जला परिषद सदस्य वार्ड नं 4 से गुरजीत कौर ने बिलासपुर गांव मे खेल स्टेडियम बनाने की बात रखी। निशा सन्धु वार्ड नं 2 से सदस्य ने आवारा पशुओं से किसानों को हो रहे नुकसान और उनके पकड़ने और प्रबन्ध करने की बात रखी। दलीप ने अपने गांव की गलियों और निकासी का मुद्दा उठाया। भानू बतरा ने साथ ही परिवार पहचान पत्र की वजह से कटे बीपीएल कार्ड और पेंशन का मुद्दा उठाया और लोगों को दर दर भटकना न पड़े इसका प्रबन्ध करने की बात रखी। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, जिला परिषद चेयरमैन व वाइस चेयरमैन, सभी जिला परिषद सदस्य व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

  • TAGS:

Latest News