पंचकूला: कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस के महानिदेशक और हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ आर सी मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।इस अवसर पर पंचकूला जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक और रोटरी क्लब पंचकूला मिडटाउन के अध्यक्ष पंकज कपूर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
रोटरी क्लब पंचकूला मिडटाउन के अध्यक्ष पंकज कपूर ने आज जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे राष्ट्र निर्माता हैं।
क्लब के सचिव सुनील दीवान एवम फर्स्ट लेडी चीना कपूर ने आज पुरस्कृत होने वाले सभी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके श्रेष्ठतम योगदान के लिए शुभकामनाएं दी और आभार जताया।
इस अवसर पर विशेष तौर पर गुरुकुल ग्लोबल स्कूल चंडीगढ़ के निदेशक परवीन सेतीया और नीना सेतीया भी मौजूद रहे। लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार 96 वर्षीय पी.सी. अग्रवाल को प्रदान किया गया।
राष्ट्र निर्माता पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों में गोना शर्मा, अनुपमा महाजन, रचिता खुराना, विजयता गुलाटी, शिवानी शर्मा, अंजलि सिवाच, ईशा मेहता, पारस प्रशार कमलजीत कौर, अंजलि मलिक, मोनिका सहगल, नरेश कुमारी, दीपा रानी, सुखबीर सिंह, विक्रम सिंह वंदना, कविता, राजीव और पूजा शामिल हैं।
समाज के शिक्षकों के रूप में उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष एन सी शर्मा, NFI के मुख्य मेंटर विजय शर्मा, कैप और NFI के महासचिव अंकुर कपूर, रोड सेफ्टी संगठन के अध्यक्ष
पंकज कपूर अध्यक्ष ने सवर्गीय श्री मनीष खडगवत की प्रिय स्मृति में 101 हेलमेट के वितरण की घोषणा की। पूनम दीवान ने इस आयोजन को बहुत ही सुंदरता से आयोजित किया। आयोजन टीम के वाईस प्रेसिडेंट विजय गर्ग एंड जमाल रशीद भी मौजूद रहे ।