चंडीगढ़: हरियाणा में कर्मचारी अब क्रांतिकारी बन चुके है। हरियाणा में बजट सत्र से पहले ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर बवाल शुरू हो गया है। OPS की मांग को लेकर रविवार को प्रदेशभर के कर्मचारियों ने पंचकूला से चंडीगढ़ कूच किया। कर्मचारियों की मांगों को समर्थन देने नवीन जयहिंद भी पहुंचे, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने सभी को बॉर्डर पर रोक लिया जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई।
जयहिंद के समर्थन कर्मचारियों ने जब बैरिकैडिंग हटाकर चंडीगढ़ में घुसने की कोशिश की तो उनकी पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान भीड़ को रोकने के लिए पुलिस की ओर से वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। पानी की तेज बौछारों और पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में कई कर्मचारियों को चोटें आईं। पुलिस द्वारा चलाई गई लाठियो से नवीन जयहिंद को भी चोटे आई है, लेकिन जयहिंद फिर भी शेर की तरह डट कर कर्मचारियों के समर्थन में खड़े रहे। जिससे कर्मचारियों का हौसला और बढ़ गया। दरअसल हरियाणा के कर्मचारियों ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सरकारी आवास का घेराव करने का फैसला लिया था । इसे देखते हुए रविवार सुबह ही पंचकूला और चंडीगढ़ पुलिस ने सीमाओं को सील कर दिया था । साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई । जयहिंद के समर्थन में कर्मचारियों ने ऐलान किया है की सरकार की इस बर्बरता का जवाब वो जरूर देंगे । सरकार से हर मिर्ची बम और लाठी डंडों का हिसाब लिया जाएगा ।