- विज्ञापन -

50 फीट गहरे कुएं में दबे मजदूर को निकालने में जुटी NDRF, 3 दिनों से दबा है व्यक्ति

शनिवार रात हरियाणा के हिसार में बड़ा हादसा हो गया। उकलाना के बिठमडा गांव में कुएं की खुदाई करते वक्त एक मजदूर मिट्टी ढहने से दब गया।

- विज्ञापन -

हिसार: उकलाना के एक गांव में कुए में दबे मजबूर को 72 घंटे बाद भी नहीं निकाल जा सका है। एनडीआरएफ की टीम का रेस्कयू अभियान जारी है लतातार मिट्टी की खुदाई की जा रही है लेकिन मिट्टी ऊपर से नीचे गिर रही है। शनिवार रात हरियाणा के हिसार में बड़ा हादसा हो गया।

उकलाना के बिठमडा गांव में कुएं की खुदाई करते वक्त एक मजदूर मिट्टी ढहने से दब गया। रमेश नाम का मजदूर पचास फीट गहरे कुएं में दब गया। प्रशासन की तरफ से मजदूर को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन उसका रेस्क्यू नहीं किया गया। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।

सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। एनडीआरएफ की टीम ने जेसीबी की मदद से पहले 45 फीट तक खुदाई की, लेकिन अभी तक मजदूर का रेस्क्यू नहीं किया गया है। जानकारी मिली है कि अब कस्सा से खुदाई कर मिट्टी निकाली जा रही है। अब सुरंग की सहायता से मजदूर को बाहर निकाला जाएगा।

चिकित्सकों की टीम मौके पर तैनात हैं। ताकि मजदूर को जैसे ही निकाला जाए उसे ऑक्सीजन लगाकर अस्पताल ले जाया जा सके। खेत मालिक राजेंद्र सिंह ने बताया कि अचानक मिट्टी गिरने से रमेश नाम का मजदूर 50 फीट गहरे कुएं में दब गया. इसके बाद जिला प्रशासन को सूचित किया गया। टीम ने आकर जेसीबी से बचाव के कार्य शुरू किया था।

एक मजदूर ने बताया शाम तक खुदाई का काम लगभग पूरा हो गया था, लेकिन अचानक मिट्टी गिरने से मजदूर रमेश दब गया। मजदूर शादीशुदा है और दो बच्चे हैं। देर रात को एक बजे तक मजबूर के करीब टीम पहुंच गई, लेकिन अभी तक उसे बाहर नहीं निकाला गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन मजदूर दब गए. जिनमें से दो को तुरंत बाहर निकाल लिया गया था। फिलहाल प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मजदूर को निकालने में लगी हुई हैं।

- विज्ञापन -

Latest News