Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोनीपत में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने ताऊ का काटा गला, रंजिश के चलते हत्या की कोशिश

हरियाणा के सोनीपत में युवक ने अपने ही परिजनों का गला काट दिया। जमीन के टुकड़े की खातिर अपने चाचा को मारने के लिए गला रेत कर चचेरे भाई को जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके बाद मौके पर घायल के बेटे पहुंचे तो आरोपी मौका देख कर फरार हो गया।

 

फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वारदात को जमीनी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। घायल की पहचान जटवाड़ा गांव निवासी रामप्रकाश के रूप मे हुई है। उसके बेटे प्रदीप ने आरोपी सोनू उर्फ अजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

 

प्रदीप ने बताया कि देर रात तक जब पिता वापस नहीं आए तो हमने तलाश करनी शुरूबकर दी। फोन पर पिता की लोकेशन सोनू की बैठक दिख रही थी। वहां जाकर जांच की तो पिता की बाइक मौके पर खड़ी मिली। जिसके यकीन आने लगा कि कुछ तो गड़बड़ है। प्रदीप ने बताया कि उसके ताऊ के साथ जमीन को लेकर विवाद हो गया था। तब से परिवार के बीच रंजिश चल रही है।

 

मौके पर पहुंचते ही सोनू ने धमकी भरे स्वर में कहा कि तेरे पिता को तो मार डाला अब तुम्हारी बारी है। जिसके बाद बैठक में अंदर पहुंचे तो सोनू तो भाग खड़ा हुआ। लेकिन पिता घायल अवस्था में खून से सने जमीन पर पड़े थे। जिन्हें उठाकर सोनीपत के निजी अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया।

 

हालांकि आरोपी सोनू के खिलाफ प्रदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। रामकिशन की हालत अति दयनीय है। चिकित्सकों ने बताया है कि वह अभी बयान देने की हालत में नहीं है। सिविल लाइन थाना SI दलजीत के अनुसार चिकित्सकों की बात को तवज्जो देते हुए। बेटे के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 109(1), 351(3), BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घायल व्यक्ति वर्तमान में दिल्ली के मेक्स अस्पताल में भर्ती है।

Exit mobile version