Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अब होगी आर पार की लड़ाई,आशाएं जेल में जाने के लिए भी तैयार: जिला प्रधान

भिवानी: मांगों को लेकर लघु सचिवालय के समक्ष लगातार धरनारत आशा कर्मचारियों ने आज शुक्रवार को धरने के 46वें दिन एक कड़ा फैसला लिया है।इसी फैसले के अनुसार उनके द्वारा 25 सितम्बर को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा,ताकि सरकार उनकी मांगों पर गौर कर सके।इसके साथ ही इस दौरान आशाओं का कहना था कि इस बार वे पीछे हटने वाली नहीं हैं।अपनी मांगों को मनवाकर ही दम लेंगी।

इस मौके पर उनका कहना था कि सरकार समय रहते आशा कर्मचारियों की मांगों को माने।उन्होंने कहा कि मांगे न माने जाने पर ,वे जेल में एक या दो दिन नहीं बल्कि जब तक उनकी मांगों को सरकार नहीं मानती हैं तब तक रहने के लिए तैयार हैं।उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 25 सितंबर को तमाम संगठनों के साथ मिलकर जेल भरो आंदोलन करेंगी। उन्होंने कहा कि अब आर पार की लड़ाई के मूड में आशा कर्मचारी हैं। एक तरफ वर्तमान सरकार 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने की बात कर रहीं है ताकि वे आगे आ सकें!लेकिन दूसरी तरफ महिलाएं (आशा कर्मचारी) 2018 में हुए समझौते को लागू करवाने के लिए सड़कों पर बैठने व जेल में जाने को मजबूर हैं।

 

Exit mobile version