Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नूंह पुलिस ने 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को अवैध देसी पिस्तौल और 3 कारतूस सहित किया गिरफ्तार

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए नूंह की CIA पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि अपनी टीम के साथ क्राइम गस्त पर शहर नूंह में दिल्ली-अलवर रोड से फिरोजपुरझिरका की तरफ जा रहे थे।

उसी समय बस स्टैड नूंह के सामने एक संदिग्ध शख्स खडा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी की गाडी को देखकर तेज कदमों से बस स्टैड के अन्दर जाने लगा। जिसकों शक के आधार पर काबू किया। जिसके बाद उससे उसका नाम पता पूछा गया…तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल मैगजीन सहित जिसमें (मैगजीन में) 03 जिंदा कारतूस बरामद हुये।

प्रथम पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2023 में थाना लोनी जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के हत्या के एक मुकदमे में वांछित चल रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है। जिस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना शहर नूंह में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस को भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ पर और भी काफी वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है। बाद पूछताछ आरोपी को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया जायेगा।

Exit mobile version