Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नूंह: Police के हाथ लगी बड़ी सफलता, साइबर ठगी के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नूंह: साइबर थाना पुलिस ने पहचान छुपाकर आमजन के साथ ठगी करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे 11 मोबाइल, 21 सिम और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि यह सभी दक्षिणी भारत के लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

आरोपियों की पहचान इरशाद , सेकुल , साजिद उर्फ सद्दा और अमजद के रूप में हुई है। साइबर थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि इन आरोपियों के विरुद्ध काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। यह सभी मिलकर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर लुभावने विज्ञापनों के माध्यम से आमजन के साथ ठगी करते थे। फर्जी सिम कार्डो का प्रयोग कर आरोपी अपनी असली पहचान छुपाते थे।

इसी प्रकार फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ही इन्होंने बैंक अकाउंट भी खुलवाए हैं। यह सभी एक साथ मिलकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा के लोगों से ठगी कर चुके थे। बीते 15 अगस्त को पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें होडल – नूंह मार्ग पर सालाहेडी मोड़ से एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है ।

Exit mobile version