Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अपनी मांगों को लेकर Nursing Association की हड़ताल जारी, आफ़ताब अहमद ने भी कर्मचारियों को दिया समर्थन

नूंह: नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले सभी SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल को सोमवार को स्थानीय कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का समर्थन मिल गया। आफ़ताब अहमद ने मांगों का समर्थन करते हुए सरकार आने पर सभी मांगों को पूरा करने पर जोर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारी विरोधी है। कई विभाग के कर्मचारी सड़कों पर उतरे हुए हैं आफ़ताब अहमद ने कहा कि इनमें मुख्य मांग 7200 रुपए नर्सिंग अलाउंस केंद्र की तर्ज पर और केंद्र की तर्ज पर सभी पदों के ग्रुप बदले जाएं जो कि पिछले 15 सालों से मांग कर रहे हैं।

इस संदर्भ में पहले भी कर चुके हैं। आंदोलन एसोसिएशन प्रधान नरेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया की सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है। अगर आज भी इस संदर्भ में कोई समाधान नहीं होता है तो अनिश्चितकालीन जारी रहेगी। जिसमें आम जन को होने वाली परेशानी की जिम्मेदारी सरकारी की होगी।

Exit mobile version