झज्जर: कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने तंज कसा और कहा कि अभियानों के नाम रखने से कुछ नहीं होता। कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है कांग्रेस राहुल गांधी के कहने पर मोहब्बत की दुकान खोल रही है। धनखड़ बोले भूपेंद्र हुड्डा अपने और अपने बेटे के लिए काम कर रहे हैं। अशोक तवर और शैलजा भी कर सकते थे संगठन खड़ा, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने नहीं करने दिया। सरपंचों द्वारा किए जा रहे टेंडरिंग के विरोध पर भी धनखड़ ने कहा, ईटेंडरिंग से आएगी पारदर्शिता, विकास कार्यों पर खर्च भी होगा कम, गोहाना में होने जा रही गृह मंत्री अमित शाह की रैली का भी कार्यकर्ताओं को दिया न्योता,बोले- अमित शाह का किया जाएगा भव्य स्वागत।