तीन राज्यों में कांग्रेस की हार पर, विधायक बीबी बत्रा ने कही ये बात

हरियाणा विधान सभा के शीत कालीन सत्र में जींद में यौन उत्पीडन और स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय नहीं होने,पीने के पानी मुद्दा उठेगा और AQI व पराली ,प्रदूषण का मुद्दा भी सुर्खियों में मुद्दे रहने वाले है। रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी है। बीबी बत्रा ने.

हरियाणा विधान सभा के शीत कालीन सत्र में जींद में यौन उत्पीडन और स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय नहीं होने,पीने के पानी मुद्दा उठेगा और AQI व पराली ,प्रदूषण का मुद्दा भी सुर्खियों में मुद्दे रहने वाले है। रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी है। बीबी बत्रा ने रोहतक के विकास को लेकर भी बीजेपी सरकार और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी निशाना साधा है। बीबी बत्रा ने कहा रोहतक के विकास के लिए अग्रणी शहर बन सकता था मगर बीजेपी की अनदेखी के कारण शहर पिछड़ गया है। पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव में तीन राज्यों में मिली हार पर भी बोले कांग्रेस को हार पर अवलोकन करने की जरूरत है संगठन को दुबारा से संगठित करने की जरूरत है। संसद के चुनाव में ओर जोर लगाने की जरूरत है।

बीजेपी द्वारा नए चेहरों को सीएम बनाए जाने पर कहा बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को किनारे कर दिया है। मध्यप्रदेश में मामा और राजस्थान में वसुंधरा राजे जिसका राजनिति कैद काफी बड़ा है उसकी राजस्थान में काफी फॉलोइंग है। एक नए एक बार के विधायक को सीएम बना दिया। वसुंधरा राजे चुप बैठने वालों में से नही है एक डेढ़ साल देखना अभी तो उनकी पूरा बहुमत है।ईवीएम गड़बड़ी को लेकर भी बोले ईवीएम को शंका पैदा हो रही है इसलिए अमेरिका में वेल्ट से चुनाव होता है तो इंडिया में क्यों नहीं वेल्ट पेपर से चुनाव करवाए जा रहे है।खर्चा ज्यादा आएगा तो क्या बात है मगर लोकतंत्र को बचाने के लिए ज्यादा खर्चा किया जा सकता है।ईवीएम कांग्रेस ही लेकर आई थी अब विरोध क्यों इस कहा ईवीएम में हेराफेरी अब होने लगी है।

वहीं उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया कि भूपेंद्र सिंह हुडा के नेतृत्व में सरकार बनेगी फिर से रोहतक में विकास करवाया जायेगा।
यहां का नेता कहता रहता मेरा पुराना रोहतक कहने से बात नही बनती रोहतक का क्षेत्र आज चारो तरफ बहुत फेल हो गया है। इन्होंने दस साल में सिर्फ गोहाना रोड से जींद रोड को जोड़ा है।

- विज्ञापन -

Latest News