Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चौधरी छोटूराम की 142वी जयंती पर छह महानुभावों को ‘जाट-गौरव’ सम्मान से नवाजा जाएगा

पंचकूला: ‘जाट सभा पंचकूला-चंडीगढ़’ द्वारा 29 जनवरी को किसान मसीहा चौधरी छोटूराम की 142 वी जयंती व बसंत पंचमी उत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में ख्यातिप्राप्त छह महानुभावों को ‘जाट-गौरव’ के सम्मान से नवाजा जाएगा तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 12 वरिष्ठ आजीवन सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक के बाद जाट सभा के उपाध्यक्ष जयपाल पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकुला में आयोजित किये जाने वाले इस कार्यक्रम में हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह मुख्य अतिथि तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। इनके अलावा,अंबाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद रतन लाल कटारिया तथा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा विशिष्ठ अतिथि होंगे।

जाट सभा के महासचिव आर के मलिक व सचिव बी एस गिल ने बताया कि कर्नल दरियाव सिंह देशवाल , ब्रिगेडियर सुभाष चंद्र रांगी (सेवानिवृत) , कर्नल दिलावर सिंह , आईटीबीपी के आईजी ईश्वर सिंह दुहन , कर्नल पृथ्वी सिंह , आईटीबीपी के डीआईजी डीपी धनखड़ (सेवानिवृत) को ‘जाट-गौरव’ से नवाजा जाएगा। इसी प्रकार , जाट सभा के पेट्रोन आर एस मलिक (सेवानिवृत आईएएस ), पीएस मलिक (सेवानिवृत आईएफएस ), बीएस गिल , एमएस सहरावत , सावित्री देशवाल , वीबी देशवाल , शमशेर सिंह सिहाग , जयनारायण जाटान , करण सिंह ग्रेवाल ,जोगिंद्र सिंह राठी , संसार चंद राणा तथा बारू सिंह को वरिष्ठ आजीवन सदस्य के तौर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार,मेधावी विद्यार्थियों, प्रतिभावान खिलाडिय़ों तथा वर्ष 2020 के बाद सरकारी, अर्ध-सरकारी, बोर्ड-निगमों आदि से सेवानिवृत्त हुए ‘जाट सभा’ के आजीवन सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version