Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एक बार फिर भीषण गर्मी दिखाएगी तेवर, मौसम विभाग ने जारी किया ALERT

हरियाणा में एक बार फिर से भीषण गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है। एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आने वाले पांच दिनों तक हरियाणा में भीषण गर्मी और लू से राहत नहीं मिलेगी। आम जन जीवन पर गर्मी का खासा असर देखने को मिल सकता है। आने वाले दिनों में बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान परिदृश्य में एक बार फिर से सिंध बलुचिस्तान और थार मरुस्थल से सीधी पश्चिमी शुष्क गर्म हवाओं का रूख हरियाणा पर हो गया है। जिसके चलते तापमान में’ फिर से इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है। आज हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में ज़्यादातर स्थानों पर दिन का तापमान 44.0 डिग्री को पार कर गया हैं और फरीदाबाद का दिन का तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं इसके साथ ही भीषण गर्मी और लू भी दर्ज की गई है।

पिछले तीन चार दिनों की बात की जाए तो तापमान 38.0 डिग्री से 42.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जिसकी वजह से पूरे इलाके से भीषण गर्मी और गंभीर लूं का खात्मा हो गया था। आने वाले पांच दिनों तक हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में दिन और रात के तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और गर्मी और लूं अपने तेवरों को और प्रचण्ड बनाएगी इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने पूरे इलाके पर अब आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

Exit mobile version