Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में लकड़ी खरीद पर मार्केट फीस में एक प्रतिशत की कटौती

यमुनानगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यमुनानगर के प्लाईवुड फैक्टरी संचालकों की लम्बे अर्से से चल रही मांग को पूरा करते हुये लक्कड़ खरीद पर लगने वाली दो प्रतिशत मार्किट फीस घटाकर एक प्रतिशत कर दी है। खट्टर ने आज यहां दशहरा ग्राऊंड में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुये यह घोषणा की। इससे प्लाईवुड फैक्टरी संचालकों को प्रति वर्ष आठ करोड़ रुपये से अधिक का लाभ होगा। कोरोना काल के बाद बोर्ड निर्माण कारोबारी व्यापार में मंदी की शिकायत कर रहे थे। इसी को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने राहत देने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के तहत वह जनता के बीच में जाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं और इनका निवारण करते है। प्रदेश में ऐसी पुरानी कालोनी जिसका कुछ क्षेत्र वैध है और कुछ अवैध रह गया है, ऐसी कालोनियों का सर्वेक्षण कराया जाएगा और 4-5 महीने में ऐसी कॉलोनियों भी वैध किया जाएगामुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे परिवार, जिनका व्यवसाय के हिसाब से बिजली का बिल ज्यादा आता है, उन परिवारों का फिजिकल सर्वेक्षण कराया जाएगा और जो भी सुविधा सम्भव होगी उन्हें दी जाएगी। ऐसे परिवारों में ऑटो चलाने वाला, धोबी, प्रेस करने वाला, नाई, बढ़ाई का काम करने वाले परिवारों को भी जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिले में बीपीएल के दिसम्बर, 2022 में 55693 कार्ड थे जबकि अब 71388 कार्ड बने हैं। सात महीनों में करीब 16 हजार कार्ड नए बने हैं। उन्होंने कहा कि पहले एएवाई कार्ड धारकों को दाक लीटर सरसों का तेल मिलता था, अब सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी बीपीएल कार्ड धारकों को दो लीटर सरसों का तेल दिया जाएगा। उन्होंने बीपीएल परिवार की बिजली के बिल की 12 हजार प्रति माह की स्लैब को हटा दिया है। खट्टर ने कहा कि सरकार ने अधिकतर जन सुविधाएं ऑनलाईन कर दी हैं और इनसे सम्बंधित जानकारी भी मोबाइल पर दी जा रही है। प्रदेश में जिन परिवारों के पास मोबाइल नहीं है ऐसे परिवारों का सर्वेक्षण कराया जाएगा और सरकार का यह प्रयास रहेगा कि इन परिवारों को भी मोबाइल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि ऐसे परिवार भी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने जिला उपायुक्त को निर्देश दिए कि जिले में दिव्यांग व्यक्तिओं को सरकार द्वारा जो सुविधाएं दी जा रही हैं, उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली से चंडीगढ़ तक अधूरे पड़े फ्लाईऑवर के कार्यों को पूरा किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 48 हजार 715 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना है जिसमें से 17 हजार 383 लोगों ने आयुष्मान के तहत उपचार कराया है। इस उपचार के माध्यम से 44.78 करोड़ रुपये का खर्च आया है इन परिवारों को एक भी रुपया अपने पास से नहीं देना पड़ा। जन संवाद कार्यक्रम में इस योजना का लाभ लेने वालों लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत शीघ्र ही टेस्टों के पैसे भी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ही दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि किसी भी जरुरतमंद को एक भी पैसा नही देना पड़े।

उन्होंने कहा कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में 15 सड़कों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई, जिनमें से आठ का निर्माण कार्य चल रहा है और शेष का शीघ्र ही टैंडर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप वाली सडक़ का काम अंतिम चरणों में है इस पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का खर्चा आया है। उन्होंने ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 60 साल हो गई है और आय तीन लाख से कम है उनकी तुरंत पेंशन बनवाई गई और मुख्यमंत्री ने उन्हें पेंशन का प्रमाण पत्र सौंपा और बधाई दी। इस मौके पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

Exit mobile version