Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लिपिकों का कान खोलों आंदोलन, थालियां बजाकर किया प्रदर्शन

भिवानी: भिवानी में 35400 वेतन किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लिपिक कर्मचारियों ने गुरुवार को बड़ी तादाद में जोरदार प्रदर्शन करते हुए थालियां बजाई। थालियों की गड़गड़ाहट से लघुसचिवालय परिसर गूंज उठा और कर्मचरियों का कहना था कि लिपिक पीछे हटने वाले नहीं है।
इस मौके पर लिपिकों का कहना था कि कोरोना काल मे क्लर्कों ने बड़ी मेहनत की थी,और अब भी सबसे ज्यादा मेहनकश कर्मचारी क्लर्क है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में थालियां बजवाई थी,लेकिन लिपिकों की मांग सरकार नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कान खोलने व मांग की तरफ ध्यानाकर्षण करने के लिए लिपिको ने थाली बजाओ आंदोलन किया है। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर अलग अलग हथकंडे अपना रही हैं। लॉगिन हटाने से आंदोलन में कोई असर नहीं पड़ा बल्कि कर्मचारियों की तादाद बढ़ी है। यदि सरकार ने उनकी 35400 रु की मांग नहीं मानी तो आगे बढ़ा आंदोलन करेंगे। कहा थाली बजाओ सरकार भगाओ के साथ 24 के चुनाव में सरकार गिराने का कार्य लिपिक करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पीछे हटने वाले नहीं हैं।

 

Exit mobile version