पानीपत :- पानीपत से एक मामला सामने आ रहा है जहा की एक युवती सिंगापुर के कानूनी पेंच में फंस गई है उसे 10 लाख रुपए का जुर्माना भरने के बाद भी भारत वापसी नहीं हो पा रही है। युवती के पिता जितेंद्र शास्त्री ने मामले की पूरी जानकारी देते हुई बताया की लगभग 3 महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ने के लिए सिंगापुर भेजा था।
जहां उसकी सहेली ने उसे जॉब की बात कह कर सिंगापुर के लोन डिफाल्टर व्यक्ति के घर में ताला लगाने के लिए कहा था। युवती ने सहेली के कहने पर उस घर का लॉक लगा दिया। लेकिन रात को करीब 2:00 बजे सिंगापुर पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया। फिर अगले ही दिन बेटी ने अपने परिजनों से वीडियो कॉल किया। जिसमें उसने परिजनों को कहा गया कि उसने सिंगापुर में इल्लीगल काम किया है इसलिए 15000 डॉलर का जुर्माना देना होगा।
15000 डॉलर यानी लगभग 10 लाख रुपए देना जो परिवार के लिए काफी मुश्किल था। लेकिन फिर भी परिवार ने पड़ोसियों की मदद लेकर किसी न किसी तरह से रुपयों का इंतजाम किया और बेटी की जमानत करवाई है। लेकिन जुर्माने भरने के बाद भी उसकी भारत वापसी नहीं हो पा रही है इसलिए परिजनों ने सांसद संजय भाटिया से बेटी की घर वापसी की गुहार लगाई है।जहा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि पानीपत की बेटी को सिंगापुर से जल्द ही घर वापस लाया जाएगा।