Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Panipat: दुकान में लगी भीषण आग…मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां,टला बड़ा हादसा

पानीपत: के लाल बत्ती चौक पर दुकान में लगी आग के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें दिख रहा है कि सफाई कर्मचारियों ने कूडा इकट्ठा करके दुकान के बाहर जमा किया और उसमें आग लगा दी। इसके बाद आग भड़क जाती है और दुकान के अंदर तक पहुंचती है। बताया जा रहा है कि यह दुकान चाय की थी जिसने अंदर कुछ रद्दी कागज पड़े हुए थे।

दुकान में एक सिलेंडर और फ्रिज रखा हुआ था। पड़ोसी दुकानदारों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सफाई कर्मी कूड़े में आग लगाता हुआ दिख रहा है। उन्होंने बताया कि अक्सर सफाई कर्मी कूडा इकट्ठा करके उसमें आग लगा देते हैं। लेकिन यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है। यदि समय पर फायर ब्रिगेड नहीं आती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। साथ लगती उनकी दुकान को भी आग नुकसान पहुंचा सकती थी।

बता दें कि बीते मंगलवार को अल सुबह लाल बत्ती चौक स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई थी। आग लगने के कारण दुकान में रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया। दुकान में रखें फ्रिज में भी आग लग गई ‌। राहगीरों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दुकानदारों का कहना था कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो उनकी दुकान को भी खतरा हो सकता था। प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए।

Exit mobile version