Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा के निजी अस्पताल में मरीज ने की आत्महत्या, फांसी का फंदा लगाया, ट्रेन की चपेट में आने से हुआ था घायल, अस्पताल में था उपचाराधीन

रेवाड़ी में निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने आत्महत्या कर ली। मरीज को अस्पताल में दुर्घटना में घायल होने के कारण भर्ती करवाया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

मृतक की पहचान राजस्थान स्थित बूढ़ी बावल निवासी 42 वर्षीय निहाल सिंह के रूप में हुई है। निहाल के 2 बच्चे है। जिनका वह मजदूरी कर पालन–पोषण करता था। लेकिन 28 नवंबर को वह गांव किशनगढ़ बालावास हिसार ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में घायल होने के बाद परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया था।

इसी अस्पताल में उपचार के दौरान व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। हालांकि मामले की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल यही सामने आया है कि मरीज मानसिक तौर पर बीमार था। और इसी बीमारी के चलते व्यक्ति ने यह कदम उठाया है।

Exit mobile version