रोहतक (कश्मीर सहारण) : अधिकारियों की लापरवाही के चलते नगरपालिका की करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध कब्जाधारी फिलहाल कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। ऐसे लोगों से कब्जा छुड़वाने का कोई अभियान नहीं चलाया गया है। यही वजह है कि कई जगहों पर चारदीवारी के साथ साथ लोगों ने पक्के मकान भी बना लिए। खेल स्टेडियम के सामने व सैमाण चौक पर स्थित माल भाडे के वाहनों से टैक्स वसूल (चुंगी)करने के लिए बनाई गई दो दुकानों का अस्तित्व ही खत्म हो गया।
इन दोनों जगहों की जमीन को नजदीक लगते मकान मालिकों ने अपनी प्रापर्टी में मिला लिया। इसके अलावा गोहाना रोड पर माडल स्कूल के पीछे करीब 9 एकड़ नगरपालिका की जमीन पर 60-70 लोगों ने आपसी मिलीभगत कर पक्के मकान बना डाले। शहरवासी सुंदर, मनोज, सुशील का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में नगरपालिका अधिकारियों व अध्यक्ष की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।
अधिवक्ता राजेश शर्मा का कहना है कि फरमाना चुंगी पानी बुसटर के सामने भी नगरपालिका की काफी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। उसने कई बार नपा अधिकारियों को शिकायत दी लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि कब्जाधारी शहर में फिलहाल करोड़ों रुपए की जमीन नगरपालिका की दबाए हुए हैं मगर अधिकारी उसको छुड़वाने का कोई प्रयास नहीं कर रहे। कोर्ट में जिस जमीन का केस जीत चुके हैं उसे भी नहीं छुड़वाया जा रहा।
स्थानीय कोर्ट में नपा का केस लड़ने वाले अधिवक्ता जितेन्द्र सैनी का कहना है कि फिलहाल 31 केस कोर्ट में कब्जाधारियों के खिलाफ चल रहे हैं। कई जमीनें छुड़वाई भी जा चुकी हैं। क्या बोले अधिकारी नगरपालिका एमई (एसडीओ) अशोक हुड्डा ने बताया कि कब्जाधारियों के खिलाफ समय समय पर कार्रवाई होती है। गोहाना रोड माडल स्कूल के पीछे की जमीन का सर्वे हो चुका है। जल्द ही कब्जा हटवाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।