Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पानीपत में रहने वाले लोगों को जल्द मिलेगी सब्जी मंडी की सौगात

 

पानीपत : जिले में पुराने शहर किला क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जल्द सब्जी मंडी की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लेकिन मंडी में काम करने वाले मासाखोरों को कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर शहरी विधायक प्रमोद विज और निगम कमिश्नर राहुल नरवाल ने मंडी का दौरा किया।

शहरी विधायक ने बताया कि 12 तारीख को मंडी का ड्रॉ निकाला जाना था। उससे पहले व्यवस्थाएं देखने के लिए यहां पहुंचे हैं लेकिन फिलहाल मंडी की व्यवस्था में कुछ कमियां है। वहां पर 190 माशाखोरों के बैठने की जगह निर्धारित की गई थी लेकिन फिलहाल वहां पर इतने थड़े नहीं है। इसलिए पहले 190 थड़े तैयार करने होंगे।

कहीं-कहीं पर बैठने की जगह के बीच में पोल आ रहे हैं इसलिए उनकी भी व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा सफाई और शौचालय इत्यादि की व्यवस्थाएं भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि इन सभी तैयारी में लगभग 1 महीने का समय लगेगा उसके बाद ही मंडी को यहां शिफ्ट किया जाएगा। विधायक ने बताया कि मंडी के यहां पर शिफ्ट होने से आसपास की विभिन्न कॉलोनियों के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

Exit mobile version