करनाल: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर तंज कसा है। चुनाव की तैयारियों को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 में जेजेपी और बीजेपी की डबल इंजन की सरकार हरियाणा में बनी थी उसे अब हरियाणा की जनता नकार चुकी है और लोकसभा पर कांग्रेस जबरदस्ती जीत होगी और और विधानसभा में 75 से पार हमारी सीट आयेगी।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा आज करनाल पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह की बहन ज्ञान कौर के निधन पर शोक व्यक्त किया। त्रिलोचन सिंह के आवास पर पहुंच कर दीपेंद्र हुड्डा ने शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।