अंबाला: महा शिवरात्रि पर्व आ गया है! भोले के भक्त महा शिवरात्रि पर शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करते हैं। जो लोग हरिद्वार नहीं जा सकते उनके लिए अबकी बार फिर से डाक विभाग द्वारा गंगाजल को स्टाल लगाए जायेंगे। क्या कुछ इसमें खर्च रहेगा आइए जानते है इस खबर में:
8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। महा शिवरात्रि पर्व को लेकर भोले के भक्तों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। लोग भोले को मनाने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश से कांधे पर कांवड़ उठाए गंगाजल लेकर आ रहे है, जिससे वो महा शिवरात्रि पर्व पर भोले का गंगाजल से जल अभिषेक करेंगे।
बहुत से लोग हरिद्वार नही जा सकते और वो भोले नाथ को गंगाजल चढ़ाना चाहते है तो ऐसे लोगों के लिए डाक विभाग द्वारा गंगाजल बोतलों में भरकर लाया गया है और महा शिवरात्रि के दिन अंबाला के सभी बड़े शिव मंदिरों में स्टाल लगाकर गंगाजल वितरित किया जायेगा। हालंकि अभी भी पोस्ट ऑफिस से भोले के भक्त गंगाजल खरीद सकते है।
जीपीओ अंबाला कैंट के प्रवर डाक पाल हरीश कुमार गुंबर ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि जीतने भी प्राचीन शिव मंदिर है वहां पर शिवरात्रि के दिन स्टाल लगाए जायेंगे ताकि जो भी भक्त गंगाजल लेना चाहे तो वहां से गंगाजल लेकर भोले को चढ़ा सके। उन्होंने बताया कि इसके इलावा भी अगर कोई रिक्वायरमेंट आती है तो वहां भी गंगाजल भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ये बहुत अच्छी स्कीम चलाई गई है और हर घर तक गंगाजल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह है और अभी से लोग गंगाजल लेने आ रहे है। उन्होंने बताया की गंगाजल की बोतल मात्र 30 रुपए में दी जा रही है और इसमें गंगाजल का मूल्य नहीं लगाया गया ये केवल बोतल की कीमत है।