एक तरफ जहां पिछड़ा वर्ग पहले से ही आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़ेपन की मार झेल रहे है जिसके बाद उनके पास सिर्फ आरक्षण ही आगे बढ़ने का एकमात्र सहारा बचता है, वही दूसरी तरफ केंद्र व भाजपा की सरकार पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का अधिकार भी डकार कर उन्हें और अधिक पिछड़ेपन व बर्बादी की खाई में धकेलना चाहती है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह बात राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रजापति ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने की साजिश रचने के विरोध में उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को वीरवार को मांग पत्र सौंपते हुए कही। इससे पहले पिछड़ा वर्ग लोगों ने स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, राज्यसभा सांसद रामचंद्र , केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पुतला फूंक कर रोष जताया।