Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चरखी दादरी में व्यक्ति ने जहर खा कर दी जान, लावारिस पड़ा था शव, राहगीरों ने थाने में दो सूचना, पहचान कर परिजनों को किया सूचित

हरियाणा के चरखी दादरी में एक शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पेटमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में शव को रखवाया। बाद में सामने आया कि शव एक ट्रक ड्राइवर का है।

पुलिस को सूचना राहगीरों ने दी थी, को झाड़ियों में शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद कागजी कार्रवाई कर शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि पुलिस ने शव की शिनाख्त कर सूचना परिजनों तक पहुंचाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

सदर पुलिस थाना SHO ओमप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार की रात भिवानी रोड पर एक शव पड़ा मिला था। जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा डायल 112 पर संपर्क कर दी गई थी।बाद में मृतक की पहचान पैंतावास खुर्द गांव निवासी विजय के रूप में की गई। मृतक के द्वारा जहर खाया गया है। पुलिस ने मामले की शिकायत परिजनों के बयान अनुसार दर्ज कर ली है।हालांकि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Exit mobile version