Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पेट्रोल पंप मामला: 48 घंटे बीत जाने के बाद भी सभी आरोपी फरार

पलवल जिला में बदमाश आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक पंप से स्विफ्ट गाड़ी में तेल भरवाने के बाद फरार होने का है। इस दौरान तेल का नोजल टूटने से सेल्समैन सहित दो लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस को शिकायत दे दी है लेकिन 48 घंटे बीत जाने पर भी सभी आरोपी फरार हैं।

पैट्रोल पंप संचालक धैर्य उर्फ मोनू भारद्वाज ने बताया कि उसने गांव आलापुर स्थित सरलानंद नाम से एक पैट्रोल पंप खोला हुआ है। सोमवार की शाम पंप पर एक गाडी चालक तेल डलवाने आए। सेल्समैन ने नोजल को गाडी की टंकी में डाला हुआ था कि गाडी सवारों ने उसे पैसे देने के लिए बुलाया। सेल्समैन पैसे लेने के लिए गाड़ी की अगली खिड़की पर खडा हुआ था तभी वहां एक ग्राहक अपने वाहन में तेल डलवाने के लिए आया। गाडी सवारों ने अचानक से गाडी भगा दी और तेल की टंकी में लगा नोजल तेज गति से बाहर आया और पास में खड़े ग्राहक और सेल्समैन को आकर लगा। इस घटना में ग्राहक को काफी चोट आई तो उसे आनन फानन में पंप के कर्मचारियों ने एंबूलेंस बुलाकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। शहर थाना पुलिस का कहना है कि मामले में पंप के मैनेजर ने शिकायत दी जिसके आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.. लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी सभी आरोपी फरार है।

Exit mobile version