Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अंबाला से शुरू होगा शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट, पहले चरण में दस जिलों का किया गया चयन 

अंबाला: हरियाणा में शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए अंबाला से स्वास्थ विभाग अंबाला से इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू कर रहा इस पर डॉक्टर सुखप्रीत ने जानकारी देते कहा कि अभी शिशु मृत्यु दर 14.7 के करीब है। जो की पिछले पांच साल का डाटा है बच्चे के जन्मदिन के बाद 28 दिन में मृत्यु हो जाती है।

जिसे कम करने के पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा जो अभी दस जिलों में शुरू किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर काम होते ही शिशु मृत्यु दर कम हो जायेगी। 2021 की बात करे तो शिशु मृत्यु दर 16 तक पहुंच गई थी पूरे हरियाणा की बात करे तो 1000 बच्चों के पीछे 19 बच्चे है। जो 28 दिन के अंदर मर जाते हैं।

डॉक्टर सुखप्रीत ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिंगल डिजिट तक का लाने का लक्ष्य रखा गया है। महिलाओ में गंभीर बीमारियों के कारण से बच्चो की मृत्यु हो जाती है।इस पर भी ध्यान दिया जायेगा हमारा मानना है। सही देखभाल करके भी बच्चे को बचा सकते हैं।

Exit mobile version