हिसार: हरियाणा प्रदेश में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। इसी कड़ी में सभी पार्टियां अपने अपने चुनावी प्रचार में जुटी हुई है। सभी प्रत्याशी एक दुसरे को टक्कर देते हुए नजर आ रहे है। इसा कड़ी में बड़े -बड़े नेता भी चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा पहुंच रहे है।
आपको बता दे कि अमित शाह भी कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के लिए आ चुके है। वहीं आज केजरीवान भी हरियाणा में चुनावी दौरे पर है। दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 सितंबर को हिसार में बड़ी रैली करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेता ये दावा कर रहे हैं कि रैली के बाद हरियाणा का चुनावी माहौल पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में हो जाएगा और हरियाणा में भाजपा तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार हिसार के एयरपोर्ट चौक के पास स्थित मैदान में विशाल रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। हरियाणा में भाजपा के लिए सहयोग मांगेंगे। वही रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई है और रैली के प्रति पार्टी जनों के अलावा आम जनता में भारी जोश देखा जा रहा है। आपको बता दे कि, भाजपा ने एक दिन पूर्व ही संकल्प पत्र जारी किया है। संकल्प पत्र में वो बातें कही गई है, जो हर वर्ग के हितों के लिए है और पूरी की जा सकती हो।