Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महेंद्रगढ़ में 23 मई को PM MODI करेंगे विशाल चुनावी रैली को संबोधित, तैयारियां ज़ोरों पर

महेंद्रगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों की बड़ी रैलियां करवाने में जुटी है। 46 डिग्री तापमान होने पर भी बड़े नेताओं की रैलियों में लोगों का आना जारी है। इसी कड़ी में 23 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महेंद्रगढ़ के गाव पाली में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गांव पाली में यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले 2014 में नरेंद्र मोदी यहां पर एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं और अब दूसरी बार 23 मई को विशाल रैली को संबोधित करेंगे। रैली को लेकर अधिकारियों और नेताओं के दौर शुरू हो चुके हैं।

इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि गांव पाली में होने वाली प्रधानमंत्री की इस रैली से भिवानी-महेंद्रगढ़,रोहतक और गुड़गांव लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोट से जीत के लिए अपील करेंगे। इस रैली के बाद तीनों सीटों पर एक अलग ही चुनावी माहौल देखने को मिलेगा।

Exit mobile version