Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PNG लीकेज हादसा में आया नया मोड़, पानी की पाईप लाईन की जांच के लिए दोबारा खुदाई शुरू

PNG Leakage Accident

PNG Leakage Accident : दो दिन पहले 12 नवंबर दोपहर करीब 1:00 बजे आगरा चौक के पास ओल्ड सिटी रोड पर पानी की सप्लाई लाइन को ठीक करने के लिए की जा रही खुदाई के समय अदानी गैस लिमिटेड की पीएनजी सप्लाई लाइन में लीकेज के बाद धमाके के साथ विस्फोट हो गया था।

जिससे वहां पर बहुत भीषण आग फैल गई थी और इस आगजनी में जहां वहां पास की तीन दुकान आपकी भेंट चढ़ गई वहीं एक व्यक्ति की जिन्दा जल जाने से मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित सहित तीन अन्य कर्मचारियों के गिरफ्तारी करने जेल भेज दिया।

PNG Leakage Accident

आज इस मामले में तूल पकड़ते हुए अपने कर्मचारियों को निर्दोष ठहराने के लिए उसे स्थान की दोबारा से खुदाई शुरू कराई है। जन स्वास्थ्य विभाग की अधीक्षण अभियंता श्री कृष्ण दहिया का कहना है कि कार्यकारी अभियंता अमित की गिरफ्तारी पुलिस ने अवैध और गलत की है क्योंकि हादसा हमारे विभाग के कर्मचारियों के कारण नहीं जबकि वहां पर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा कराई जा रहे अवैध पानी के कनेक्शन के कारण से हुआ है।

अब यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा कि वास्तव में दोषी कौन है। पुलिस ने अभी तक जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अदानी गैस लिमिटेड के कर्मचारियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

Exit mobile version