गुरुग्राम : गोरक्षक मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया है। मोनू मानेसर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर पर फरवरी में राजस्थान के दो मुस्लिम व्यक्तियों नासिर और जुनैद की हत्या का मामला दर्ज किया गया था। उन पर नूंह हिंसा भड़काने का भी आरोप था। मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौप दिया जाएगा।