Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अंबाला में पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी किया काबू

अंबाला शहर: अवैध हथियार देसी कट्टा व जिंदा रौंद रखने के मामले में कार्रवाई करते हुए अंबाला सीआईए-1 पुलिस टीम ने एक आरोपी को अंबाला शहर के बलदेव नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अंबाला सीआईए-1 पुलिस टीम ने अंबाला कोर्ट में पेश किया, जहां माननीय कोर्ट के आदेशों पर उसे जेल भेज दिया गया। इस मौके पर अंबाला सीआईए-1 पुलिस टीम प्रभारी हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि अंबाला जिला में अंबाला एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निदेर्शानुसार अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अंबाला सीआईए-1 पुलिस टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को अवैध हथियार देसी कट्टा व जिंदा रौंद सहित काबू किया है।

जांच अधिकारी हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि गत दिवस अंबाला सीआईए-1 पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया था कि एक संदिग्ध व्यक्ति थाना बलदेव नगर के क्षेत्र हर्बल पार्क के नजदीक बने अंडरपास के पास खड़ा है जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। इसी सूचना के आधार पर सीआईए-1 पुलिस टीम की ओर से कार्रवाई अमल में लाई गई थी। जहां संदिग्ध आरोपी को काबू कर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उससे देसी कट्टा व जिंदा राउंड बरामद किया गया। आरोपी की पहचान कुनाल उर्फ कुन्नी निवासी इंदिरा कॉलोनी नजदीक सुभाष पार्क अंबाला छावनी के रूप में हुई। जिसे उपरोक्त हथियार सहित गिरफ्तार कर थाना बलदेव नगर में मामला दर्ज किया गया, वहीं आरोपी को कोर्ट के आदेशों पर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version