हिसार(सुरेंद्र सोढी) : थाना एचटीएम पुलिस ने रणभूमि एकेडमी रेड स्क्वायर मार्केट से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान फ्रांसी फतेहाबाद निवासी रामधारी उर्फ संजय, अशोक नगर फतेहाबाद निवासी राजीव कुमार और नागपुर फतेहाबाद निवासी करण के रूप में हुई।
मामले में जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि 30 अगस्त को मोहल्ला डोगरान पुलिस चौकी में देपल निवासी राहुल ने स्क्वायर मार्केट स्थित रणभूमि एकेडमी के सामने से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसने अपना मोटरसाइकिल 30 अगस्त की सुबह 8.30 बजे रेड स्क्वायर मार्केट स्थित रणभूमि एकेडमी के पास खड़ा किया था।
जो दोपहर 12 बजे देखा तो मोटरसाइकिल वहा नहीं मिला। जिसे किसी अज्ञात ने चोरी किया है। पुलिस में दी गई शिकायत पर थाना एचटीएम में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के उपरोक्त तीन आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है। एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी रामधारी ने 30 अगस्त को स्क्वायर मार्केट स्थित रणभूमि एकेडमी के पास से मोटरसाइकल चुराई और उसे आरोपी करण को 7 हजार रुपए में बेच दिया।
आरोपी राजीव ने दोनों आरोपियों को अपने पास पनाह दी थी। पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा 1 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपियों ने रेड स्क्वायर मार्केट से मोटरसाइकल चुराने की 9 वारदाते कबूली है। आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है। इन्हें आज पेश अदालत किया जाएगा।