Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुलिस ने Hi-tech गैंग का किया पर्दाफाश, मदद के बहाने ATM कार्ड बदलकर करते थे Account खाली

यमुनानगर: पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खाते खाली करने वाले हाईटेक गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बुजुर्गों और महिलाओं को मदद के बहाने अपना शिकार बनाते थे। पकड़े गए दोनों सदस्य केवल यमुनानगर जिले में अब तक 23 वारदातों को अंजाम दे चुके है।

पुलिस ने दोनों से 50 हजार रुपये बरामद किए हैं और अधिकारी जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार करने का दावा कर रहें है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी 20 और 22 अगस्त को की गई थी। ये आरोपी एटीएम में मदद का बहाना बनाकर लोगों का कार्ड ले लेते थे और मामूली रकम निकालने के बाद कार्ड बदल देते थे।

बाद में यह गैंग अपने टारगेट का पूरा खाता ही साफ कर देते थे। अगर कोई व्यक्ति एटीएम में अधिक सतर्क होता था, तो ये उसे धक्का देकर गिरा देते और कार्ड बदल देते थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों से जांच के दौरान पुलिस को स्वाइप मशीने भी बरामद हुई जिनके उपयोग से यह अपने टारगेट का अकाउंट खाली करते थे।

Exit mobile version