देश में अपराध का दूसरा नाम बन चुके लॉरेंस बिश्नोई के आदेशों पर साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बड़े बिजनेसमैन की किडनैपिंग करने की साजिश को गुरुग्राम पुलिस ने नाकाम करने में कुछ समय पहले सफलता हासिल की थी। जिसमामले में गुरुग्राम पुलिस ने अब 11वीं गिरफ्तारी की है और 11वीं गिरफ्तारी में गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम विक्की है। जो की एक बड़ा वेपन सप्लायर भी है। साथ ही नाकाम किडनैपिंग की साजिश रचने वाला साजिश करता भी है।
टीवी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा यह शख्स कोई आम अपराधी नहीं है बल्कि सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा है। जो कि उसके कहने पर गुरुग्राम में भी एक बड़ी किडनैपिंग को अंजाम देने वाला था और अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी साजिश रच रहा था। वही मगर गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में 31 मई 2022 को 7 अपराधियों को हरियाणा पुलिस की वर्दी पहने भोंडसी से गिरफ्तार किया था। उनसे आधा दर्जन से ज्यादा हथियार भी बरामद किए थे और सिलसिलेवार तरीके से लगातार इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी जिसके चलते गुरुग्राम पुलिस ने अब 11वीं गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है आरोपी की पहचान विक्की के तौर पर हुई है। जो कि इस साजिश के दौरान हथियार मुहिया करवा रहा था साथ ही साजिश रच रहा था।
हालांकि पुलिस ने इस मामले के अंदर यह बताने से दूरी बनाई है। कि आखिर किडनैपिंग होनि किसकी थी मगर आपको बता दे की गुरुग्राम के बड़े बिजनेसमैन की यह किडनैपिंग करने वाले थे। बड़ी रकम फिरौती के तौर पर मांगने वाले थे। मगर शिकायतकर्ता की जान को खतरे में ना डालते हुए गुरुग्राम पुलिस ने फिलहाल इस मामले में बिजनेसमैन की पहचान को मीडिया के कैमरे से दूर रखा है।