महेंद्रगढ़: पुलिस को नोजल चोरी के मामलों में कामयाबी हाथ लगी है। खेतों से नोजल चोरी करने वाले आरोपियो को महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इन्स्पेक्टर उदयभान ने बताया कि नोजल चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए महेंद्रगढ़ पुलिस की टीम ने नोजल चोरी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियो से पूछताछ में नकदी भी बरामद की है। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस कई दिनों से नोजल चोरी करने वालों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी थी। आरोपियो से पूछताछ में चोरी की काफी वारदातें सामने आई हैं,पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।