विज्ञापन

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, युवक की पीट- पीटकर हत्या के मामले में 2 लोगों को किया गिरफ्तार

युवक की पीट- पीटकर हत्या के मामले में 2 लोगों को किया गिरफ्तार

नारनौल: 18 मार्च की बीती रात्रि को नारनौल के निजामपुर में स्थित सैनी धर्म कांटा के नजदीक एक 29 वर्षीय युवक की रॉड और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नारनौल सिटी थाना पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कल मृतक का नारनौल नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया था। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जानकारी देते हुए।

नारनौल सिटी थाना के जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक व्यक्ति जो की मृतक की दुकान पर काम करता था और उसकी मृतक के साथ दुकान पर ही कहा सुनी हुई थी। उसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दूसरा व्यक्ति जिसने हत्या के आरोपी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर पर ले गया और घटना वाले दिन रात भर अपने घर पर ही रखा उसकी भी गिरफ्तारी की जा चुकी है।

Latest News