Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेहड़ी पर अवैध रूप से शराब पीने को लेकर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, SHO खुद रख रहे हैं ठेकों पर नजर

यमुनानगर: रेहड़ी पर अवैध रूप से शराब पीते समय हुए एक विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या के बाद यमुनानगर शहर पुलिस नींद से जाग गई है। आपको बता दे कि यमुनानगर सिटी एसएचओ जगदीश चंद्र शुक्रवार देर रात तक इसी तरह अपने इलाके के तमाम शराब ठेकों के बाहर सख्त लहजे में नजर आए।

गौरतलब है कि बीती रात एक शराब ठेके के बाहर अवैध रूप से रेहड़ी पर शराब पिलाई जा रही थी और इस दौरान हुए एक विवाद के चलते शराब पीने वालों ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर डाली थी जिसके बाद शहर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि दिन में ही सभी रेहड़ी चालकों को सूचना दे दी गई थी कि वे अपनी रेहड़ियों पर अवैध रूप से शराब पीने की अनुमति नहीं देंगे।

ऐसी घटनाएं भविष्य में ना हो इसलिए वह खुद इस बात को सुनिश्चित करने के लिए सभी शराब ठेकों के बाहर चैकिंग कर रहें है। एसएचओ जगदीश चंद्र ने यह भी कहा कि भविष्य में भी यह कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि रेहड़ी चालकों को चेतावनी दी गई है कि वे अपनी रेहड़ियों पर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा न दें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version