Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नुह में चल रही अवैध माइनिंग पर कार्यवाही करने पहुंची पुलिस पर हुआ पथरावी हमला, जेसीबी मशीन को किया जब्त

 

नुह: जिले के ख्वाजलीकला गांव में अवैध तौर पर माइनिंग की जा रही थी। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस टीम उस जगह पहुंची और माइनिंग करने वालों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। आपको बता दे कि, पिनगवां थाना प्रभारी राजबीर ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ख्वाजलीकाला गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध माइनिंग की जा रही है।

जिसकी शिकायत पर पुलिस ने ख्वाजलीकला गांव में रेड की जहां पर अवैध माइनिंग में चलती हुई एक जेसीबी मशीन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जेसीबी मशीन को छुड़ाने के लिए जेसीबी मालिक व अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर हमला कर दिया। पुलिस टीम ने अन्य पुलिस फोर्स को बुलाकर जेसीबी मशीन को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन मालिक शहाबुद्दीन पहले से ही एक मुकदमे में वांछित चल रहा था।

जिन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए व जेसीबी मशीन को छुड़ाने के लिए कुछ वकीलों से मिलकर मशीन के फर्जी एफिडेविट व अन्य कागजात तैयार किए। जिसकी पुलिस ने जांच की तो सभी एफिडेविट व अन्य कागजात फर्जी पाए गए। इसको लेकर जेसीबी मशीन मालिक साहबुद्दीन व कुछ वकील व अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर हमला करने के अलावा 420 , 120बी सहित अन्य संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version